गांधी अम्बेडकर की समाधि
गांधी अम्बेडकर की समाधि है रोती
भवर में फंसी है गरीबो की नईया
कैसे जलेगी यहां शांति जोती
गाँधी अम्बेडकर की समाधि है रोती
जंग हो रही है, अश्रु बह रहे हैं
बिलख कर के हमसे ये कह रहे हैं
सहज ही नहीं है सीपो का मोती
गाँधी अम्बेडकर की समाधि है रोती
भाव मर गया है प्रेम खो गया है
कौन ये रगों में बारूद बो गया है
लहू बन गया है गंगा का पानी
याद कर लो फिर से गाँधी अम्बेडकर की जुबानी
©Rohit Yadav
भवर में फंसी है गरीबो की नईया
कैसे जलेगी यहां शांति जोती
गाँधी अम्बेडकर की समाधि है रोती
जंग हो रही है, अश्रु बह रहे हैं
बिलख कर के हमसे ये कह रहे हैं
सहज ही नहीं है सीपो का मोती
गाँधी अम्बेडकर की समाधि है रोती
भाव मर गया है प्रेम खो गया है
कौन ये रगों में बारूद बो गया है
लहू बन गया है गंगा का पानी
याद कर लो फिर से गाँधी अम्बेडकर की जुबानी
©Rohit Yadav
Comments
Post a Comment