Posts

था मै नींद में

था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था.... . बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था.... . ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में.... . बच्चो की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था.... . था पास मेरा हर अपना उस वक़्त.... . फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था... . जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से.... . उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था... . मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख कर.... . जोर-जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था... . काँप उठी मेरी रूह वो मंज़र देख कर.... . जहाँ मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था.... . मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलो में मेरे लिए.... . उन्ही दिलो के हाथों आज मैं जलाया जा रहा था....

वो दिन लौटा दो

Image

हर एक तस्वीर जला दिया मैंने - मेरी कविता

हर एक तस्वीर जला दिया मैंने  हर एक तस्वीर जला दिया मैंने हाँ अब जाकर तुझे भुला दिया मैंने बरसो से कसक थी सीने में अब इस दिल को भी बहला दिया मैंने ख़त थे तेरे हज़ारों मेरे नाम के हर एक ख़त को जला दिया मैंने हाँ अब जाकर भुला दिया मैंने             ©Rohit_Yadav

तो फिर रोने को क्या होता

खुशी हमदम अगर होती तो फिर रोने को क्या होता मुझे वो मिल गयी होती तो फिर खोने को क्या होता वो मुझसे दूर ना होती मै उससे दूर ना होता ये अनहोनी ना होती तो फिर होने को क्या होता थक कर जब आता हू तो कंधे चीख उठते है ये जीवन बोझ ना होता तो फिर ढोने को क्या होता पड़े रहते यू ही बंजर तुम्हारे खेत सदियो तक मै मिट्टी में ना मिला होता तो फिर बोने को क्या होता                        ©A. M_TURAZ

बहुत खूबसूरत हो तुम - राहत फराज़

बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम कभी मैं जो कह दूँ मोहब्बत है तुम से तो मुझ को ख़ुदा रा ग़लत मत समझना कि मेरी ज़रूरत हो तुम बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम हैं फूलों की डाली पे बाँहें तुम्हारी हैं ख़ामोश जादू निगाहें तुम्हारी जो काँटे है सब अपने दामन में रख लूँ सजाऊँ मैं कलियों से राहें तुम्हारी नज़र से ज़माने की ख़ुद को बचाना किसी और से देखो दिल मत लगाना कि मेरी अमानत हो तुम बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम है चेहरा तुम्हारा कि दिन है सुनहरा है चेहरा तुम्हारा कि दिन है सुनहरा और इस पर ये काली घटाओं का पहरा गुलाबों से नाज़ुक महकता बदन है ये लब हैं तुम्हारे कि खिलता चमन है बिखेरो जो ज़ुल्फ़ें तो शरमाए बादल फ़रिश्ते भी देखें तो हो जाएँ पागल वो पाकीज़ा मूरत हो तुम बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम जो बन के कली मुस्कुराती है अक्सर शब हिज्र में जो रुलाती है अक्सर जो लम्हों ही लम्हों में दुनिया बदल दे जो शाइ'र को दे जाए पहलू ग़ज़ल के छुपाना जो चाहें छुपाई न जाए भुलाना जो चाहें भुलाई न जाए वो पहली मोहब्बत हो तुम बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम ...

वो हमे बेघर कर रहे हैं l मेरी कविता

बने बनाए घर को खंडहर कर रहे हैं वो हमे खुद के घर से बेघर कर रहे हैं बाशिंदे है हम खुले आसमां के वो मेरे गाँव को अब शहर कर रहे है वो हमे....... पुरखों की इबारत को मिटाने की कोसीश कोई एक नहीं हर एक घर कर रहे हैं वो हमे  खुद के घर से बेघर कर रहे हैं ईटों से नहीं जास्बातो से बनाया था तब जाकर मकान से वो घर कहलाया था मेरे पोते उसे अब जर जर कर रहे है वो मेरे ख़ुद के घर से बेघर कर रहे हैं l                 ©Rohit_yadav 

लड़कपन का नशा

लड़कपन का नशा उस पर मुहब्बत और पागलपन, मेरी इस ज़िंदगी का ख़ूबसूरत दौर पागलपन ! मेरे घरवाले कहते हैं बड़े अब हो चुके हो तुम, मगर मन फिर भी कहता है करूं कुछ और पागलपन !! हवा के साथ उड़ने वाले ये आवारगी के दिन, मेरी मासूमियत के और मेरी संजीदगी के दिन ! कुछेक टीशर्ट, कुछेक जींस और एक कैप छोटी सी, मेरे लैपटॉप और मोबाइल से ये दोस्ती के दिन !! अजब सी एक ख़ुशबू फिर भी घर में साथ रहती है, कोई मासूम सी लड़की सफ़र में साथ रहती है……..! मेरी बाइक की पिछली सीट जो अब तक अकेली है, इधर लगता है उसने कोई ख़ुशबू साथ ले ली है ! मगर इस बीच मैं बाइक पे जब-जब बैठता हूं तो, मुझे लगता है कांधे पर कोई नाज़ुक हथेली है !! यही एहसास मुझमें सारा सारा दिन महकता है, मुझे छूने को उसका मख़मली पल्लू सरकता है ! बुलाती है किसी की दालचीनी सी महक मुझको, मेरा ही नाम ले-लेकर कोई कंगन खनकता है !! सुबह में रात में और दोपहर में साथ रहती है, कोई मासूम सी लड़की सफ़र में साथ रहती है…..! समय जब भागता है रात गहरी होने लगती है, तो उसकी याद की शम्मा सुनहरी होने लगती है ! मेरी पलकों पे उसके ख़्वाब उगने लगते हैं जैस...